March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से जनपद में बहुउद्देश्य शिविर का हुआ आयोजन

 3,662 total views,  2 views today

आज, न्याय पंचायत शहरफाटक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में माननीय जेष्ठ प्रमुख महोदय श्री दीवान सिंह बोरा जी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक नागरिकों तक सेवाएं उपलब्ध कराने एवं जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किए जाने के उद्देश्य से जनपद में शिविर का आयोजन किया गया ।

यह लोग रहे उपस्थित

शिविर में सहायक खंड विकास अधिकारी श्री देशराज जी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्री शैलेंद्र पांडे जी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री उमेश जोशी जी,  ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अर्जुन सिंह बनौला जी ,राजस्व विभाग ,ग्राम्य विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, सहकारी विभाग, बाल विकास विभाग ,अल्मोड़ा जिला सहकारी विभाग ,उद्यान विभाग आदि विभाग उपस्थित रहे |

योजनाओं की जानकारी दी गई

सभी विभागों द्वारा स्वरोजगार संबंधित जानकारियां दी गई| समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई । बहुउद्देश्य शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग में योजनाओं की जानकारी दी गई ।