नैनीताल ब्रेकिंग: ट्रक से टक्कर लगकर पलटी कार, कैंची धाम के दर्शनों के लिए आ रहे थे श्रद्धालु

आज सुबह नीब करौली महाराज के दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टक्कर लगने के बाद सड़क में पलट गई। आनन फानन में आस पास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर वाहन में फंसे चार लोगों को बाहर निकाला। कार में बैठे चार लोगों में दो को चोट लगने से सीएचसी भेजा गया।

कार ट्रक की टक्कर, लगा जाम

जानकारी के अनुसार कैंची धाम दर्शन करने आ रहे लखनऊ निवासी अमास जयशवाल, गर्व पाण्डे, सुनीता पाण्डे, निशि गुप्ता कार संख्या up32ml5091 से कैंची धाम आ रहे थे। कैंची के पास की कार ट्रक की टक्कर से पलट गई। जिससे लंबा जाम लग गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाकर जाम खुलवाया।

टक्कर के बाद वाहन सड़क में पलटा


खैरना चौकी इंचार्ज दलीप कुमार ने बताया कि टक्कर के बाद वाहन सड़क में पलट गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया।