नैनीताल: सावधान: व्हाट्सएप पर पीडीएफ फाइल बनाकर पंहुच रहें आमंत्रण कार्ड, क्लिक कर आप न करें गलती, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

उत्तराखंड में साइबर ठगों का जाल बढ़ता जा रहा है। जो‌ अलग अलग पैंतरों से लोगों को अपना शिकार बना रहें हैं। अब साइबर ठग नये तरीक़े से लोगों को ठगने का पैंतरा अपना रहें हैं।

इस लिंक को न‌ करें डाउनलोड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवंबर का महीना है। शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में व्हाट्सएप पर पीडीएफ फाइल बनाकर आमंत्रण कार्ड पहुंच रहे हैं। जिससे आप सावधान हो जाइए। एपीके एप लिखे हुए आमंत्रण कार्ड को कतई डाउनलोड न करें। इसे डाउनलोड करते ही आपके साथ बड़ी साइबर ठगी हो सकती है। एपीके फाइल के माध्यम से ठग लोगों के मोबाइल फोन को हैक कर उसका एक्सिस ले लेते हैं। इसके बाद जरूरी जानकारियां और बैंक संबंधी डिटेल लेकर तमाम तरीके से ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। इस लिंक के डाउनलोड होने से आपके व्हाट्सएप नंबर से लगातार अन्य ग्रुप और निजी तौर पर दोस्तों को इस फाइल को डाउनलोड करने का संदेश खुद ही जाने लगता है। इसके लिए नैनीतल जिले के साइबर सेल ने इससे बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसे डाउनलोड न‌ करें।