देश को अगले महीने मिल सकती है दूसरी स्वदेशी वैक्सीन ‘कोर्बेवैक्स’,जाने कितने रूपये में होगी उपलब्ध

कोवैक्सीन के बाद भारत को अब जल्द ही  एक और स्वदेशी वैक्सीन मिल सकती है । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोर्बेवैक्स के निर्माण को लेकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है  । वह आज
कोर्बेवैक्स को बनाने वाली बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक महिमा डाल्टा से मुलाक़ात की ।

हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया है

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी कि  कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स का निर्माण करने वाली कंपनी की बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक से मुलाकात की। बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक ने कोर्बेवैक्स के निर्माण के बारे में जानकारी साझा की। वैक्सीन के निर्माण के काम में गति देने के लिए सरकार ने कंपनी को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया है।

कोर्बेवैक्स की 30 करोड़ डोज की एडवांस बुकिंग

बता दें कि भारत सरकार ने 1,500 करोड़ रुपए एडवांस देकर इस वैक्सीन के 30 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। सितंबर तक यह वैक्सीन सरकार को मिलने की उम्मीद है।  इसकी कीमत 50 रुपए प्रति डोज बताई जा रही है। हालांकि बाजार में ये 250 रुपए में उपलब्ध होगी।