नैनीताल: इस दिन से शुरू होगी शतरंज प्रतियोगिता, इच्छुक खिलाड़ी कराएं पंजीकरण

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में पर्वतीय सांस्कृतिक समिति और शारदा संघ नैनीताल की ओर से शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

चार अगस्त से प्रतियोगिता का आयोजन

यह शतरंज प्रतियोगिता आगामी चार अगस्त से आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 60 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।‌ प्रतियोगिता में अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और बालिका वर्ग में पांच-पांच ट्राफी रखी गई हैं। बताया है कि इच्छुक खिलाड़ी एक अगस्त तक पंजीकरण करा सकते हैं।