अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा व प्रभारी प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक कुमाऊं मण्डल नैनीताल द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कालेज नैनीताल में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के 162 पदों पर पदोन्नति हेतु काउंसिलिंग की गई।
वर्ष 20-21 हेतु की गई पदोन्नति-
जिसमें कुमाऊं मण्डल नैनीताल के सभी जनपदों के कनिष्ट सहायक शामिल रहे। जिसमें एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती मंडल सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा अवगत कराया गया है भर्ती वर्ष 20-21 हेतु पदोन्नति की गई ।
इन लोगों ने किया सहयोग-
कुमाऊं मण्डल नैनीताल व सभी जनपदों के अध्यक्ष व सचिव द्वारा अपर शिक्षा निदेशक का आभार व्यक्त किया गया । वही प्रधानाचार्य रा0 इ0 का0 नैनीताल व जी0 जी0 आई0 सी0 प्रधानाचार्य व कार्यालय स्टाफ नैनीताल व जगमोहन सिंह रौतेला वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष जोशी और कविता द्वारा सहयोग दिया गया।
इन लोगों द्वारा जताया गया आभार-
इस अवसर पर नैनीताल अध्यक्ष हरिशंकर नेगी, सचिव तरुण तिवारी, अल्मोड़ा अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, जिला मंत्री पंकज जोशी, जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ सौरभ चंद, सचिव कैलाश बिष्ट, चंपावत अध्यक्ष नगेन्द्र जोशी, सचिव रविन्द्र पांडेय, बागेश्वर संरक्षक भुवन जोशी, अध्यक्ष विजय रावत, सचिव इंद्रेश कोरंगा, ऊधमसिंह नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र पांडेय, सचिव हरजीत सिंह, मंडलीय उपाध्यक्ष संजय पंत, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह भाकुनी, संयुक्त मंत्री राजेन्द्र राणा, संगठन मंत्री अभिषेक मित्तल, कोषाध्यक्ष लोकेश कुमार, आडिटर प्रदीप यादव, आडिटर प्रचार मंत्री अजय जोशी, सांस्कृतिक मंत्री संजय कुमार द्वारा भी काउंसिलिंग कराये जाने पर ए डी का आभार व्यक्त किया गया ।