नैनीताल: नैनी झील के कम हो रहें जलस्तर को मिलेगा नया जीवन, खर्च होगी इतनी धनराशि

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल की प्रसिद्ध नैनी झील को नया जीवन देने की कवायद की जा रहीं है।

बीमार नैनी झील को नया जीवन देने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते लंबे समय से नैनीताल में बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण झील के जलस्तर में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। वहीं शीतकाल में मौसम में बदलाव, कम बारिश और अब ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दबाव से नैनीताल की खूबसूरत नैनी झील बीमार होने लगी।
2024 में जलस्तर 5.5 से लेकर 4.5 फीट तक पहुंचा। इस बीच हो रहीं बारिश से थोड़ा बहुत जलस्तर में इजाफा हुआ।

तैयार किया प्लान

जिसके बाद अब नैनी झील को फिर से नया जीवन देने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक प्लान तैयार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक MCD ने नैनी झील को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है तो उसके लिए प्लान भी तैयार है। इसके लिए कोरोनेशन पिलर वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी को मोटी-मोटी पाइपलाइन के जरिए मॉडलटाउन स्थित नैनी झील तक लाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार इस प्रोजेक्ट से आसपास के पार्कों में सिंचाई के लिए पानी की भी व्यवस्था होगी और जमीन के अंदर के पानी (Groundwater Dependency) पर निर्भरता कम होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत पंप हाउस और संप वेल्स भी बनाए जाएंगे और इस तरह से इस प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग साढ़े 25 करोड़ आएगी।