नैनीताल: अवैध रूप से संचालित मदरसे पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, किया सील, मिले‌ 24 बच्चें, सभी बीमार

नैनीताल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां शहर केवीरभट्टी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसे पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

प्रशासन‌ की कार्यवाही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस अवैध मदरसे पर प्रशासन ने छापेमारी की है। यह मदरसा 2010 से इस क्षेत्र में चलाया जा रहा था। जिसकी शिकायत जिला अधिकारी नैनीताल वंदना सिंह को मिली। जिसके बाद डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और नैनीताल के तहसीलदार संजय सिंह को मौके पर जाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए। छापेमारी के दौरान मदरसे में छात्रों को भेड़-बकरियों की तरह कमरों में रखा पाया गया। मदरसे में बच्चों के रहने के लिए कोई उचित व्यवस्था तक नहीं मिली। मदरसे के छात्रों को गंदा पानी पिलाया जा रहा था, जिससे छात्रों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। जिसके बाद मदरसे में बंद 24 छात्रों को छुड़ाया है।

24 बच्चें मिले

रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि मदरसे में पढ़ने वाले किसी छात्र के परिजनों ने नैनीताल जिलाधिकारी को पत्र लिखकर छात्रों के साथ हो रही मारपीट और उनके साथ दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। छात्रों ने बताया मदरसे के मौलवी के बेटे इब्राहिम के द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है कि अगर मारपीट या मदरसे में होने वाली बातों की जानकारी अपने परिजनों को बताई तो परिजनों को जान से मार दिया जाएगा। उन्हें अश्लील फिल्म दिखाई जाती थी। विरोध‌ में मारपीट की जाती थी। कीड़े वाला पानी पिलाया जाता था। वहीं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने रविवार को मदरसे में छापेमारी की।

सील किया

इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि मदरसे के हालात देखने के बाद उसे तत्काल सील कर दिया गया और अभिभावकों को बुलाकर उन्हें यहां से ले जाने को संदेश दे दिए गए है।