नैनीताल जिले के पुलिस मुखिया मीणा ने पुलिस कर्मियों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, धनतेस दीपावली पर दिया बहाली का उपहार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस विभाग में एक अनूठी पहल शुरू की है।

एसएसपी ने दिया खास संदेश

दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर पुलिस विभाग में एक अनूठी पहल करते हुए निलंबित पुलिस कर्मियों को दीपावली पर्व से पूर्व बहाली का तोहफा प्रदान किया है,  जिससे उनके कर्मी और परिजन खुशी से त्यौहार मना सकें। इस विशेष अवसर पर 07 पुलिस अधि0/कर्म0 (02 उ0नि0, 01 हे0का0, 04 का0) पुलिस कर्मियों को  बहाल किया गया है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी है। साथ ही सभी को भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु भी प्रेरित किया है।