नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में प्रशासन जुटा हुआ है। डीएम वंदना सिंह ने काठगोदाम स्थित रानीबाग चौराहे का चौड़ीकरण के साथ-साथ फ्लाईओवर का निर्माण के लिए अधिकारियों को वर्क प्लान बनाने के निर्देश दिए है।
पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले लोगों और पर्यटकों को जाम से मिलेगी निजात
नैनीताल के साथ-साथ अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले लोगों और पर्यटकों को अब जाम से निजात मिलेगी। काठगोदाम स्थित रानीबाग चौराहे का चौड़ीकरण के साथ-साथ फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। जिससे पहाड़ों पर आने जाने वाले पर्यटकों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने काठगोदाम रानीबाग स्थित भीमताल नैनीताल तिराहे का निरीक्षण किया।
डीएम ने जाम से निजात पाने के लिए अधिकारियों को वर्क प्लान बनाने के दिए निर्देश
इस दौरान रास्ते के चौड़ीकरण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि हल्द्वानी शहर में यातायात के दबाव को कम करने और जाम फ्री शहर बनाने की दृष्टि से 14 प्वाइंट चयनित किए गए हैं। जिनमें से रानीबाग चौराहा भी है, जहां पर नैनीताल और भीमताल को जाने वाले वाहनों का अक्सर जाम लगा रहता है। जिसको देखते हुए डीएम वंदना सिंह द्वारा अधिकारियों को वर्क प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें रानीबाग चौराहे का चौड़ीकरण करते हुए जल्द फ्लाईओवर बनाने का डीपीआर तैयार किया गया है
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को डीपीआर बनाने के लिए दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन सीजन में अक्सर यहां जाम लग जाता है, लिहाजा इस चौराहे के चौड़ीकरण के कार्य को जल्द अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में चौड़ीकरण का काम किया जाएगा। जहां पेड़ों के कटान के साथ-साथ विद्युत और पेयजल लाइनों को शिफ्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि रानीबाग चौराहा चौड़ीकरण होने के बाद नैनीताल, भीमताल,भवाली की ओर जाने वाले लोगों को जाम से निजात मिलेगी।