नैनीताल: ठंडी सड़क में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण नहीं होंगे कुमाऊं विश्वविद्यालय हाॅस्टल में प्रवेश

नैनीताल: ठंडी सड़क पर लगातार भूस्खलन हो रहा है जो कुमाऊं विश्वविद्यालय के बालिका छात्रावास तक पहुंच चुका है। खतरे को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास में नए एडमिशन लेना बंद कर दिया है।

लगातार भूस्खलन बड़े खतरे को दे रहा दावत

ठंडी सड़क पर लगातार हो रहा भूस्खलन मानों बड़े खतरे को दावत दे रहा है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी सतर्कता और सावधानी का परिचय देते हुए भूस्खलन की चपेट में आने को तैयार बालिका छात्रावास केपी से छात्राओं को दूसरी जगह शिफ्ट किया। विश्वविद्यालय प्रशासन भूस्‍खलन के कारण संवेदनशील होते जा रहे क्षेत्र में कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहता है। खतरा अभी भी बना हुआ है इसलिए दूसरे छात्रावास में भी विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए एडमिशन रोक दिए हैं।