नैनीताल: इस दिन से होगा फागोत्सव का आयोजन, नंदा सुनंदा महोत्सव की तर्ज पर होगा उत्सव, जाने


नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां 8 मार्च से फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जो नगर की धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा की ओर किया जा रहा है।

नंदा सुनंदा महोत्सव की तर्ज पर होगा फागोत्सव का आयोजन-

इस संबंध में रविवार को सभा के सभागार में महिला होली टीमों के प्रतिनिधियों की बैठक हई। जिसमें यह कहा गया कि इस बार 26वां फागोत्सव मां नंदा सुनंदा महोत्सव की तर्ज पर होगा। जिसमें इस बार अल्मोड़ा, रानीखेत, भीमताल, हल्द्वानी, भवाली, गेठिया और स्थानीय महिला होल्यारों की टीमें फागोत्सव में भाग लेंगी।