नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर के नाम से बनाई फर्जी आईडी, दिए कार्रवाई के निर्देश

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल सोशल मीडिया का काफी इस्तेमाल बढ़ गया है। ऐसे में कुछ साइबर गिरोह इसका गलत इस्तेमाल करने लगे है।

ब्लॉक कराते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने फेसबुक पेज में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के नाम से फर्जी आईडी बना दी और उसमें किसी महिला की अश्लील फोटो अपलोड कर दी। जिसने बाद मामला संज्ञान में आने पर आयुक्त ने एसएसपी को फर्जी पेज को ब्लॉक कराते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।