नैनीताल: चलती गाड़ी में लगी आग, कार से कूदकर लोगों ने बचाई जान

भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आम डाली के पास एक कार में अचानक आग लग गई। जिसके बाद कार में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

आम डाली के पास एक कार में अचानक धधकी आग

बुधवार की सुबह 10 बजे तल्लीताल के पास चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। भीमताल हल्द्वानी मार्ग पर आम डाली के पास एक कार में अचानक आग लग गई। जिसके बाद कार में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिसमें एक ही परिवार के लोग सवार थे, कार में सवार तीन महिला और एक युवक थे। चारों लोग हल्द्वानी से भवाली की तरफ जा रहे थे कि अचानक आम डाली के पास पहुंचते ही गाड़ी में आग लग गई।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा कार में आग लगने के तथ्यों को जुटाया जा रहा है। कार में आग लगने के बाद हल्द्वानी भीमताल सड़क मार्ग बाधित रहा वहीं भीमताल पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।