April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (19 सितंबर)…..अल्मोड़ा की चेतना लटवाल ने भारत के अंतिम गांव माणा में फहराया तिरंगा…

Ten

◆ मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज देहरादून में सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हो जाता, शिकायत को निस्तारित नहीं माना जाएगा।

◆ बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में पांच जिलों में 20 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि 33 मरीज ठीक हुए हैं।

◆ परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कहा कि यूपी से 100 करोड़ रुपये मिलने के साथ रोडवेज का परिसंपत्ति विवाद भी समाप्त हो गया है।

◆ विधानसभा बैकडोर भर्ती पर अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि समिति यह जांच रही है कि आज तक विधानसभा में हुई भर्तियों में नियमों का पालन हुआ या नहीं। उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट जल्द मिलने की उम्मीद है ।

★ अल्मोड़ा की चेतना लटवाल ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों की साहसिक यात्रा पूरी कर भारत के अंतिम गांव माणा में चीन सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। चेतना के नेतृत्‍व में ही छह सदस्यीय महिला दल के यात्रियों ने बदरीनाथ फूलों की घाटी समेत की उच्च पड़ावों को पार कर सबसे ऊंचे हेमकुंड लगभग 4360 मीटर पर पड़ाव डाला। इस यात्रा म् चेतना व अन्य महिला यात्री चीन सीमा से लगे भारत के अंतिम गांव माणा पहुंची।

◆ स्वामी रामदेव ने कहा कि देश के कई राज्यों में लंपी संक्रमण तेजी से फैला है। इनमें उत्तराखंड भी शामिल है। संक्रमण से पशुओं की मौत हो रही है। रामदेव ने आशंका जताई कि यह वायरस मानव निर्मित है और पाकिस्तान से भारत आया है।

◆ स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से पौड़ी जिले में प्लस पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान के अंतर्गत जिले में पांच वर्ष तक के बासठ हजार पांच सौ छह बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। इसके लिए 800 पोलियो बूथ बनाए गए हैं।

◆ IIT रुड़की में आज से जलवायु परिवर्तन पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। सेमिनार में मौसम में हो रहे बदलाव और इसके मानव जीवन पर पड़ रहे प्रभाव के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में अतिवृष्टि, सूखे जैसी अन्य आपदाओं पर चर्चा की गयी।

◆ आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम में हो रहे बदलाव को लेकर वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में आपदा से होने वाले नुकसान को कम करने के उपाय तलाशे जाएंगे।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने आज धारचूला के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर 32 करोड़ 98 लाख रुपये से अधिक की लागत से बन रहे स्पान डबल लेन मोटर पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पुल के बनने से भारत-नेपाल के बीच आवागमन सुगम होगा और व्यापार के रास्ते खुलेंगे।

◆ केदारनाथ में यात्रियों की भीड़ के चलते मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। अब भक्तों को सभामंडप से ही दर्शन कराए जा रहे हैं।