कोरोना काल का दौर जारी है, जिसमें संक्रमण की चपेट में आकर कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वही ऐसे में आए दिन आत्महत्या जैसी दुखद खबरें भी सामने आ रही है। जिसमें एक मामला उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से सामने आया है।
छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी जीवन लीला की समाप्त-
नैनीताल जिले के रामनगर से दुखद खबर सामने आई है। जहां छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष गौरव फर्त्याल ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वर्ष 2016 में रामनगर महाविद्यालय के एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं।
महाविद्यालय सहित शहर में शोक की लहर-
गौरव यशवंत फर्त्याल छोई के निवासी है। वह अपने घर के इकलौते पुत्र थे। वे गौरव फर्त्याल के निधन पर महाविद्यालय सहित शहर में शोक की लहर है।
परिवार में मचा कोहराम-
गौरव फर्त्याल का इस तरह का कदम उठाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि गौरव आज सुबह घर के कमरे में लटका मिला। जिसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।