उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर नैनीताल जिले से सामने आई है। जिसमें सेना में भर्ती होने के लिए फर्जीवाड़े का सहारा लिया गया। जी हाँ सेना की कोटा भर्ती के मेडिकल में अभ्यर्थियों के स्थान पर 3 बाहरी युवक सैन्य अस्पताल में पहुंच गए।
स्वास्थ्य जांच में फोटो सत्यापन में पकड़ा फर्जीवाड़ा-
अक्टूबर में हुई कोटा भर्ती के अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच के लिए अलग-अलग केंद्र तय किए गए हैं। जिसमें दोनों युवकों का फर्जीवाड़ा पकड़ लिया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान फोटो सत्यापन में दोनों युवकों का फर्जीवाड़ा सामने आया। इसमें विवेकानंद पुरी, अल्मोड़ा निवासी ललित लटवाल, नैनीताल निवासी धीरज कुमार, कोश्या कुटौली है। जिसमें यह बात सामने आई है कि दलाल गिरोह ने ही उन दोनों बाहरी युवकों को अस्पताल के अंदर तक भेजा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार-
जिसके बाद पुलिस ने इन युवकों को गिरफ्तार कर कैंट पुलिस के हवाले कर दिया। वही एक युवक मौके से फरार हो गया। जिसमें सभी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही पुछताछ के बाद शनिवार को युवकों को जेल भेज दिया गया है।