नैनीताल: अच्छी पहल: ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ के बाद अब ‘पंचायत लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर’ की खास पहल, जाने खासियत

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ काफी चर्चाओं में रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस ‘घोड़ा लाइब्रेरी’ की तारीफ की। इसके बाद इसे अवार्ड भी मिला है।

संस्था का रहेगा यह प्रयास

जिसके बाद अब कुछ दिनों पहले नैनीताल जनपद के संकल्प यूथ फाउंडेशन ने कोटाबाग विकासखंड के दुर्गम पर्वतीय गांव जलना में कुछ दिनों पहले ‘पंचायत लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर’ की शुरुआत की है। इस संबंध में बताया गया है कि पंचायत लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर के माध्यम से संस्था का प्रयास बच्चों एवं समाज को पुस्तकों के साथ-साथ कई अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के साथ जोड़ने व सिखाने का रहेगा।