नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में विपिन चंद्र पांडेय को माननीय न्यायालय ने कठोर शर्तों के साथ जमानत प्रदान की है।
इन कठोर शर्तों के साथ जमानत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों के अनुसार कुछ दिन पूर्व गंभीर व अजमानतीय अपराधों में निरुद्ध विपिन चंद्र पांडेय को माननीय न्यायालय ने कठोर शर्तों के साथ जमानत प्रदान की है। साथ ही न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि जमानत दो जमानती व भारी मुचलका राशि पर दी गई है। अभियुक्त किसी भी प्रकार से गवाहों/पीड़ितों को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करेगा। साथ ही साक्ष्यों से छेड़छाड़ पूर्णत: प्रतिबंधित है।
📌📌दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत निर्धारित तिथियों पर न्यायालय में नियमित हाज़िरी अनिवार्य रहेगी।
📌📌किसी भी आपराधिक गतिविधि या हिंसक व्यवहार की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं करेगा।
📌📌मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति या अधिकारी को प्रभावित करने की अनुमति नहीं है।
📌📌शर्तों का उल्लंघन होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
📌📌नैनीताल पुलिस अब और भी सख्त निगरानी करेगी, ताकि किसी भी अवांछित घटना की सम्भावना समाप्त की जा सके।
किया था गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 16 नवंबर को उजालेश्वर मंदिर के पास गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए थे। जिस पर लोगों को उकसाने और फेसबुक के जरिए माहौल खराब करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार देर शाम हिंदूवादी नेता विपिन पांडे को गिरफ्तार किया था।