नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में अब पर्यटकों को नौकायन के लिए टिकट लेने के लिए आधार कार्ड का फोटो देना होगा।
यह होगा अनिवार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब पर्यटकों को टिकट लेने के दौरान अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। इसके लिए पालिका ने सभी नौ बोट स्टैंड संचालकों को नोटिस जारी किया है। साथ ही पर्यटकों को टिकट देते समय आधार कार्ड का फोटो लेने व नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। यह कदम सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।