नैनीताल: पीएचडी के प्रवेश परीक्षा के लिए साक्षात्कार, इतने अभ्यर्थी हुए शामिल

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में कुमाऊं विवि में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार चल रहें हैं।

18 नवंबर तक होंगे साक्षात्कार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को 80 प्रतिशत अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। पहले दिन 509, दूसरे दिन 487 अभ्यर्थियों को बुलाया। पहले दिन 60 व दूसरे दिन 80 प्रतिशत छात्र शामिल हुए। गुरुवार को 20 विषयों के लिए साक्षात्कार हुआ। प्रदेश के चार राजकीय विश्वविद्यालयों में 800 सीटों के लिए 1400 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। साक्षात्कार 18 नवंबर तक जारी रहेगी।