भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कांग्रेस द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष पर भाई भतीजावाद के बेबुनियाद आरोप लगाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अल्मोड़ा विधानसभा में ऐतिहासिक विकास कार्यों से कांग्रेस बौखला गई है। अब वह विकास की बात करने की बजाय व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप पर उतर आई है।
कही यह बात-
उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के कारण नगर क्षेत्र से लगे गांवो को शहर से जोड़ने का कोई भी सार्थक प्रयास कांग्रेस द्वारा अपने कार्यकाल में नहीं किया गया, जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा नगर से लगे अधिकांश गांवो को आजादी के बाद पहली बार सड़क की सुविधा प्रदान की गई है। नगर में वर्षों से लंबित सीवर लाइन की निविदा प्रक्रिया चल रही है शीघ्र ही सीवर पर कार्य प्रारंभ होने जा रहा है तथा 25 करोड़ की लागत से बन रही है नगर की पेयजल योजना लगभग बनकर तैयार हो गई है, जिसका शीघ्र ही शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा नगर में ट्रक स्टैंड, रानीधारा रोड व गैस गोदाम रोड के लिए भी शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसमें शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा तथा जिसका लाभ शीघ्र ही अल्मोड़ा की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अल्मोड़ा विधानसभा में अपने घोषणापत्र में दिए गए लगभग सारे काम पूर्ण कर लिए गए हैं। डेढ़ वर्ष से भी ज्यादा कोरोना काल होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए लेकिन उसके बाद भी विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा निरंतर क्षेत्र की चिंता करते हुए घोषणा पत्र के अनुरूप कार्यों को पूर्ण करवाया है ।