इन दिनों सब्जियों के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। जिससे आम जनता को आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा है। त्योहारी सीजन के बीच सब्जियों के दामों में दोगुना उछाल आया है। महिलाओं को घर का खर्चा चलाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं।
रसोई के बजट को संभालना हुआ और मुश्किल-
अल्मोड़ा में सभी प्रकार की सब्जियों के दामों में 15 से 25 फीसद तक बढ़ोत्तरी हुई है।जो टमाटर एक सप्ताह पूर्व 70 रुपये किलो बिक रहा था, वह अब 80 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, आलू 30 रुपये किलो बिक रहा है। बीते दिनों आपदा के चलते जगह-जगह सड़के बंद होने से भी माल भाड़े में असर हुआ है। इस वजह से दामों में असर पड़ा है।
सब्जियों के दाम-
(सब्जी) (पहले) (अब)
प्याज 50 50
टमाटर 70 80
आलू 10 20
पहाड़ी आलू 20 30
मटर 100 150
बैगन 25 50
करेला 25 70
पत्ता गोफी 20 50
फूल गोफी 70 80
सिमला मिर्च 80 100
बिन 70 100