नैनीताल: नये रंग में दिखेगी सरोवर नगरी नैनीताल, अलग-अलग स्थानों पर होगा ‘थीम बेस्ड’ सौंदर्यीकरण

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। सरोवर नगरी नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर ‘थीम बेस्ड’ सौंदर्यीकरण होगा।

नगर के विभिन्न स्थानों पर लगेंगे आकर्षक म्यूरल्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़कों, चौराहों के सौंदर्यीकरण के साथ अलग-अलग स्थानों पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बताया कि इसके तहत मल्लीताल में पंत पार्क के पास पेड़ों के नीचे बैठने की सुविधा युक्त ट्री-गार्ड लगने शुरू हो गये हैं। तल्लीताल में झील नियंत्रण कक्ष के पास सुरक्षा में तैनात एक सैनिक का म्यूरल लगने जा रहा है। इसके साथ ही डीएसबी परिसर के पास भारतीय तिरंगा पकड़े लोगों, नैनी झील किनारे के नौका चालक और तारों से बनी नौका का म्यूरल लगेगा। तल्लीताल में गांधी मूर्ति के पास एक पर्वतीय महिला का आधा पारदर्शी, झील को भी साथ में दिखाने वाला म्यूरल लगेंगे। अन्य जगह पर सौंदर्यीकरण की योजना है।

सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण के लिये 19 करोड़ रुपये स्वीकृत

जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने जानकारी देते हुए बताया कि आंतरिक मार्गों का सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण के लिये 19 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसमें से 25 फीसद धनराशि अवमुक्त भी हो गयी है। इसकी निविदाएं भी हो चुकी हैं। इसके तहत नगर की 56 किमी सड़कों का सुधारीकरण भी होना है।