3,188 total views, 4 views today
बरसात का मौसम है। लगातार बारिश से बीमारियां भी बढ़ रही है। वही बरसात और बदलते मौसम के साथ पशुओं में फैलने वाले खुरपका और मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में है।
जांच के लिए सैंपल-
सोमेश्वर गांवों में पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग के लक्षण दिख रहे थे। जिसके बाद पशु चिकित्सकों की टीम ने गांवों का दौर किया। अब तक विभाग की ओर से 24 जानवरों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए है। जिसमें दो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही 10 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्पादन एवं कार्यक्षमता पर पड़ता है कुप्रभाव-
खुरपका और मुंहपका रोग पशुओं में तेजी से फैलने वाला विषाणु जनित रोग है, जिससे पशुओं के उत्पादन एवं कार्यक्षमता पर कुप्रभाव पड़ता है। यह रोग होने पर जानवर को पशु चिकित्सक को दिखाया जाना चाहिए।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा