March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

रानीखेत: वन अनुसंधान केंद्र में देश का पहला प्राकृतिक फर्नरी (फर्नेटम) हुआ विकसित

 3,506 total views,  2 views today

रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। रानीखेत में देश का पहला प्राकृतिक फर्नरी (फर्नेटम) खुल चुका है। यह कालिका स्थित वन अनुसंधान केंद्र में फर्नेटम में फर्न की 120 प्रजातियां विकसित की गयी है।

सैलानियों के साथ शोध विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ-

जिसका उद्घाटन बीते रविवार को मुख्य वन संरक्षक, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संजीव चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे सैलानियों के साथ शोध विद्यार्थियों को फर्नेटम का लाभ मिलेगा। केरल में बनी पहली फर्नरी के मुकाबले यहां फर्न की 50 अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगीं।

यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी सहित वन अनुसंधान केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।