3,506 total views, 2 views today
रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। रानीखेत में देश का पहला प्राकृतिक फर्नरी (फर्नेटम) खुल चुका है। यह कालिका स्थित वन अनुसंधान केंद्र में फर्नेटम में फर्न की 120 प्रजातियां विकसित की गयी है।
सैलानियों के साथ शोध विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ-
जिसका उद्घाटन बीते रविवार को मुख्य वन संरक्षक, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संजीव चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे सैलानियों के साथ शोध विद्यार्थियों को फर्नेटम का लाभ मिलेगा। केरल में बनी पहली फर्नरी के मुकाबले यहां फर्न की 50 अधिक प्रजातियां देखने को मिलेंगीं।
यह लोग रहे मौजूद-
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी सहित वन अनुसंधान केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मार्च, गुरुवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, द्वितीया, वि. सं. 2080)
अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला के तृतीय दिवस में गुणवान शिक्षक के विभिन्न आयामों पर की गई चर्चा
अल्मोड़ा: घर की गैलरी में घुसा तेंदुआ, बन्दर समझकर मारा डंडा