नैनीताल: बाबा नीब करौली के कैंची धाम में लगा भक्तों का तांता

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के नैनीताल में विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में बाबा नीब करौली महाराज के दर्शन के लिए शनिवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

कैंची धाम में लगा भक्तों का तांता

जिसमें मुख्य मार्ग से लेकर मंदिर के पुल और मंदिर के अंदर तक भक्तों का तांता लगा रहा। सभी लोगों में आगे जाकर दर्शन करने की होड़ लगी रही। दरअसल नैनीताल आने वाला तकरीबन हर पर्यटक कैंची धाम में बाबा नीब करौली के दर्शन करने के लिए पहुंच रहा है। इससे कैंची धाम में रोज भारी भीड़ हो रही है। पर्यटकों की बढ़ रही भीड़ के साथ कैंची धाम में गाड़ियों का भी काफी जाम लगा रहा।