नैनीताल: उच्च न्यायालय के नए रजिस्ट्रार जनरल बनें अनुज कुमार संगल

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उच्च न्यायिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस स्थान्तरण आदेश के मुताबिक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस अनुज कुमार संगल को पदोन्नति दी गई है। जिसके बाद अब अनुज कुमार रजिस्ट्रार जनरल बनाये गये हैं।

नैनीताल हाईकोर्ट में आठ जज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को तीन नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली थी। राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश की प्रति उत्तराखंड हाईकोर्ट भी पहुंची है। उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट में वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश सहित 5 जज पोस्टेट हैं। 3 जजों की नियुक्ति के बाद अब नैनीताल हाईकोर्ट में जजों की संख्या आठ हो गई है।