नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। ऑपरेशन मुक्ति अभियान “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के तहत ऑपरेशन मुक्ति टीमों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
टीम का अभियान
इसी क्रम में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए हल्द्वानी शहर के अलग अलग स्थानों में जाकर 146 बच्चों का सत्यापन/ चिन्हीकरण कर उनका विवरण तैयार किया जा रहा है। कुल ऐसे 146 छोटे बच्चों (72 बालक, 74 बालिका) का चिन्हीकरण किया गया है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं या किसी भी अन्य कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं या स्कूल से ड्रापआउट हो चुके हैं। बच्चों को चिन्हीकरण करने के उपरांत उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताकर अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल में दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया गया। जिनका अब स्कूल में दाखिला कराया जायेगा।साथ ही अभियान में चिन्हित किए गए बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु स्थानीय स्कूलों में दाखिला कराया गया है।
ऑपरेशन मुक्ति टीम प्रभारी
उपनिरीक्षक मंजू ज्याला, टीम प्रभारी।
उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी, टीम प्रभारी।
उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह, टीम प्रभारी।
उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कंबोज टीम प्रभारी।