नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी शहर के मुख्य सड़कों पर जाम लगना इन दिनों आम बात हो गयी है। नैनीताल रोड में डिग्री कॉलेज, एसडीएम कोर्ट, तहसील और मुख्य बाजार में जाम की स्थिति रही। लोगों को जाम के झाम से कई दिक्कतें झेलनी पड़ी।
सरकार के कई आदेशों के बाद भी अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से नहीं आ रहे हैं बाज
इसके अलावा सिंधी चौराहा से मंगल पड़ाव व रामपुर रोड की ओर भी जाम देखने को मिला। इसका मुख्य कारण सड़क किनारे अवैध पार्किंग व फुटपाथ में अतिक्रमण रहा। सरकार के कई आदेशों के बाद भी अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक दिन प्रशासन अतिक्रमण हटाता है, दूसरे दिन फिर से वही स्थिति हो जाती है।