नैनीताल: 17 मार्च से फागोत्सव की रहेगी धूम, देखें पूरा कार्यक्रम

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल शहर में 17 मार्च से फागोत्सव का आगाज होगा।

राम सेवक सभा का 28वां फागोत्सव

मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर दी गई है। यह कार्यक्रम श्रीराम सेवक सभा की ओर से आयोजित होगा। 17 मार्च से  28 वें फागोत्सव का आयोजन होगा।

26 मार्च को होगा समापन

जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इसमें 17 मार्च को महिला बैठकी होली होगी। 18 को तल्लीताल धर्मशाला से महिला होली जुलूस और स्वांग, 19 को महिला होली दलों की प्रस्तुति, 20 मार्च को आंवला एकादशी, चीर बंधन और रंग धारण होगा। 21 मार्च को स्कूली बच्चों की प्रस्तुति, 22 को एकल होली गायन, 23 को बाल कलाकारों की प्रस्तुति, 24 को बच्चों का स्वांग, होली जुलूस, बैठकी होली, चीर दहन के साथ ही 26 को छलड़ी के साथ फागोत्सव का समापन किया जायेगा।