नैनीताल: पुलिस का एक्शन, इनामी बदमाश को मूठभेड़ के बाद हापुड़ से किया गिरफ्तार

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में पुलिस ने एक ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसे दिनांक 24.11.2024 को नवादा नहर नया पुल के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिस पर प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी व नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक रजत कसना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एफ०आई०आर० न० 1941/2002 धारा 398, 401 भादवि० से सम्बन्धित स्थाई वारंटी / ईनामी अभियुक्त नौशाद को बीती रात को नैनीताल पुलिस टीम द्वारा जिला हापुड़ की सिंभावली थाने की टीम के साथ मिलकर सुरागरसी पतारसी कर दबिश दी गई। जिस दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस और फरार अभियुक्त के बीच मुठभेड के दौरान पुलिस ने घायल अवस्था में ईनामी बदमाश नौशाद पुत्र नूर हसन उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद निवासी मोहल्ला जमाईपुरा बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ व हाल  पता – निडोली थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद को नवादा हापुड़ से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त पिछले 22 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 1941/2002 धारा 398, 401 भादवि थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड) ।
मु0अ0सं0 336/2011 धारा 392,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।
मु0अ0सं0 224/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
मु0अ0सं0 44/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।
मु0अ0सं0 27/2024 धारा 379,411 भादवि थाना गीडवाना जनपद गीडवाना (राजस्थान)।
मु0अ0सं0 319/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25/57 आर्म्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़।

गिरफ्तारी पुलिस टीम रहीं शामिल

1- उ0नि0 रजत सिंह कसाना।
2- का0 अनिल गिरी।
3- का0 सोनू सिंह।