3,431 total views, 2 views today
दिनांक 04.09.2021 को सांय 06 बजे अल्मोड़ा पुलिस के डिजीटल वाँलिन्टियर दीपक गोस्वामी को एक पांच साल का बच्चा रोते हुए मिलन चौक के पास मिला।
परिजनों के सुपुर्द किया गया
दीपक गोस्वामी द्वारा नाम पता पूछने पर बच्चे ने अपना नाम हृद्यांश तथा अपने पिता का नाम मनोज सुथा और अपनी माता का नाम सुनीता सुथा निवासी बेस हाँस्पिटल बताया। बच्चा अत्यधिक घबराया हुआ होने के कारण अन्य कुछ भी जानकारी नहीं बता पा रहा था। दीपक गोस्वामी द्वारा बच्चे को कोतवाली अल्मोड़ा ले जाकर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस के सहयोग से बच्चे के परिजनों का पता लगाकर सम्पर्क कर बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
आभार प्रकट किया गया
परिजनों ने बताया कि व सपरिवार विशाल मेगा मार्ट में सामान खरीद रहे थे, बच्चा अचानक खेलते खेलते कब बाहर चला गया पता नहीं चला और काफी ढूंढ खोज के बाद भी बच्चा नहीं मिलने पर बहुत परेशान हो गये थे। बच्चे के सकुशल बरामद होने पर परिजनों द्वारा दीपक गोस्वामी और अल्मोड़ा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
More Stories
बागेश्वर: 22 मार्च से 30 मार्च नवरात्रि में नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, यह रहेंगे कार्यक्रम
अल्मोड़ा:पुलिस ने गुमशुदा युवती को रुद्रपुर से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
हल्द्वानी: चोरी के लिए बनाया प्लान, अंजाम देने से पहले ही हो गए गिरफ्तार