दन्या: दिनांक 04.09.2021 को उप निरीक्षक हरीश महर आरक्षी देवेन्द्र चावला, महेश प्रसाद, प्रकाश नगरकोटी थाना दन्या द्वारा दौराने चेकिंग खेती रोड ग्राम कमुवाकुला के पास केसर सिंह उम्र 53 वर्ष पुत्र स्व0 गोधन सिंह निवासी ग्राम खटियोला पोस्ट खटियोला थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा के परचून की दुकान से कब्जे से देशी अंग्रेजी कुल 38 बोतल मसालेदार शराब कीमती ₹12480 बरामद की गयी ।
आवश्यक कार्यवाही की गयी
अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना दन्या में FIR NO-26/ 2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम केसर सिंह पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
चैकिंग में अवैध शराब बरामद हुई है
थानाध्यक्ष दन्या श्री गोविन्द सिंह मेहता ने बताया कि अभियुक्त उपरोक्त कमुवाकुला में परचून की दुकान चलाता है, शराब बेचने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चैकिंग में उपरोक्त अवैध शराब बरामद हुई है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।