नैनीताल: नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां तेजी पर, डीएम ने पालिका व संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए यह निर्देश

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में 121वें नंदा महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 20 से 27 सितंबर के बीच होने वाले महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सफाई, पेयजल व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्लान समेत अन्य इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में सभा महासचिव जगदीश बवाड़ी ने कहा, 20 सितंबर से धार्मिक आयोजन शुरू होंगे। इसके बाद श्रंद्धालु कदली वृक्ष लेने व अगले दिन नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 23 को मूर्ति निर्माण, 27 सितंबर को नंदा-सुनंदा के डोले का भ्रमण किया जाएगा। उन्होंने महोत्सव के दौरान मंदिर, श्रीराम सेवक सभा की साज सज्जा, साफ सफाई, पानी, बिजली और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। इस पर डीएम ने पालिका व संबंधित विभागीय अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

डीएम ने यह दिए निर्देश

👉महोत्सव में साफ-सफाई व हेल्प डेस्क के लिए नगर पालिका टास्क फोर्स का गठन करे।

👉विद्युत मालाओं और झूलों के संचालन से पूर्व संबंधित विभाग से सेफ्टी प्रमाण पत्र लें।

👉यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को प्रभावी प्लान बनाया जाए।

👉बाजार क्षेत्रों और सड़कों में पड़ी निर्माण सामग्री हटाकर झूल रहे तारों को ठीक करवाया जाए।

👉डोला भ्रमण के दिन ग्रामीणों के लिए शटल सेवा संचालित की जाए।

👉ठंडी सड़क में पेड़ो की लॉपिंग कराई जाए।

👉मेला परिसर में दुकानों को एक थीम में व्यवस्थित रुप से लगाया जाए।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, एसडीएम प्रमोद कुमार, एसपी जगदीश चंद्रा, सीओ विभा दीक्षित, ईओ आलोक उनियाल, लोनिवि ईई रत्नेश सक्सेना, जल संस्थान ईई विपिन चौहान, सभा अध्यक्ष मनोज साह, मुकेश जोशी, गिरीश जोशी, भुवन बिष्ट, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, सचिव वेद साह, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, त्रिभुवन फर्त्याल आदि मौजूद रहे।