नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के रामनगर में रोडवेज बस अड्डे के पास निजी बस से एक महिला यात्री का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है।
पति ने पुलिस में दी तहरीर
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में महिला के पति ने पुलिस में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उसका नाम गंगा सिंह है। जो कूपी मरचूला गांव का रहने वाला है। वह नोएडा में एक फैक्ट्री में काम करता है। रविवार की सुबह चार बजे वह पत्नी दीपा देवी के साथ रामनगर पहुंचा। यहां से वह कूपी मरचूला जाने वाली निजी बस में बैठ गया। बताया कि जब वह बस में बैठे तो देखा कि बैग की चेन खुली थी। उसमें रखा उसकी पत्नी का पर्स चोरी हो चुका था। पर्स में 25 हजार नकदी, मंगलसूत्र व मोबाइल था।
जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।