नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव के लिये घोषित चुनाव समिति ने विभिन्न पदों के लिये अर्हता तय की है।
यह होगा अनिवार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 13 जून को प्रस्तावित चुनाव के लिए विभिन्न पदों के लिये अर्हता तय की गई है। जैसे
📌📌जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 15 वर्ष की वकालत अनिवार्य होगी 15 वर्ष से वकालत कर रहे अधिवक्ता ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिये पात्र होंगे।
📌📌उपाध्यक्ष पद के लिये सात वर्ष
📌📌सचिव पद के लिये 10 वर्ष
📌📌संयुक्त सचिव पद के लिये 3 वर्ष
📌📌एक्जिक्यूटिव मैम्बर के एक वरिष्ठ पद के लिये 25 वर्ष।
📌📌कनिष्ठ सदस्य के पद के लिये 10-15 वर्ष की वकालत अनिवार्य होगी।