नैनीताल: एक सितंबर से पहले खुल जाएगा राजभवन मार्ग, भूस्खलन के कारण 2 माह से बंद था मार्ग

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। भूस्खलन के कारण करीब दो माह से बंद चल रहे नैनीताल का राजभवन मार्ग एक सितंबर से पहले खुल जाएगा। लोनिवि ने सड़क लगभग दुरुस्त कर दी है। फाइनल ट्रायल के बाद सड़क को यातायात के लिए खोलने की तैयारी है। इसके खुलने से माल रोड पर पड़ रहा अतिरिक्त दबाव कम हो जाएगा।

6 जुलाई को राजभवन मार्ग पर भूस्खलन आने से मार्ग हुआ था बंद

मानसून की शुरुआत में छह जुलाई को करीब राजभवन मार्ग का 17 मीटर हिस्से में भूस्खलन हो गया। इसके बाद इस सड़क को भारी वाहनों बंद कर दिया गया। सात जुलाई से ही लोनिवि ने इसके ट्रीटमेंट का काम शुरू कर दिया था। पर रोज हो रही बारिश के कारण काम पूरा करने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में इस सड़क से जुड़े सेंट जोजफ, शेरवुड व ऑलसेंट कॉलेज के बच्चों के साथ ही लोग भी परेशान थे।

तीन चार दिन में राजभवन मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा

जिला जज आवास भी इसी मार्ग पर स्थित है। पर सभी लोगों को पांच किमी अतिरिक्त घूमकर जाना पड़ रहा था। अब सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है। लोनिवि के सहायक अभियंता प्रकाशचंद उप्रेती का कहना है कि तीन-चार दिन में राजभवन मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।