September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: जल जीवन मिशन योजना के तहत 1973.63 लाख की 36 योजनाओं की मिली डीपीआर स्वीकृति

बागेश्वर जनपद में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत फेज-2 में कराए जा रहें कार्यो की प्रगति के संबंध में जिला कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन योजना से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा की।

36 योजनाओं की डीपीआर स्वीकृति-

इसमें जल निगम की 14 योजनाओं के लिए 967.47 लाख, जल संस्थान की 13 योजनाओं के लिए 612.48 लाख तथा सिंचार्इ विभाग की नौ योजनाओं के लिए 393.68 लाख की धनराशि की डीपीआर स्वीकृति की गई। जिसमें कुल 1973.63 लाख की 36 योजनाओं की डीपीआर स्वीकृति की गई।

जल जीवन मिशन भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना-

इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जल जीवन मिशन भारत सरकार एवं राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत सभी लोगों को घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, इसके लिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके अधीन जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता, समबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए योजना का लाभ आमजनमानस उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने निर्देश दिये कि जिन कार्यो की डीपीआर तैयार नहीं हुर्इ है उन कार्यो की डीपीआर शीघ्र तैयार करें।

यह लोग रहें उपस्थित-

इस दौरान बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी संगीता आर्या, ईई पेयजल निगम वीके रवि, जल संस्थान डीएस देवड़ी, ग्रामीण वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चंद्र उप्रेती, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!