महिला सम्बन्धी अपराधो में अंकुश लगाने व महिला सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 के निर्देशन में लोगों को जागरूक करने की मुहिम जारी है ।
छात्र- छात्राओं को गौरा शक्ति एप ट्रैफिक आई एप के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गयी
इसी क्रम में प्रभारी चौकी ताकुला हरी राम द्वारा ताकुला/बसौली कस्बे व्यापार मंडल एवं टैक्सी चालकों एवं प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर निखिलेश बिष्ट द्वारा राजकिय आर्दश इण्टर कालेज बग़्वालीपोखर के प्रधानाचार्य डा0 पूरन चन्द्र के साथ समन्वय स्थापित कर छात्र- छात्राओं को गौरा शक्ति एप ट्रैफिक आई एप के बारे में विभिन्न जानकारियां देते हुए डायल 112 तथा साइबर संबंधी अपराधों, घरेलू हिंसा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जानकारी दी गई । तथा साइबर संबंधी शिकायत हेतु डायल 155 260 पर सूचित करने के संबंध मैं भी जानकारी दी गई ।
More Stories
एक और उपलब्धि जुड़ेगी इसरो के नाम, चंद्रयान-3, आदित्य एल-1 के बाद भेजेगा तीसरा मिशन, शुक्र पर खोज का है प्लान
दुखद: उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसके दास का निधन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी जानकारी
दुखद: भारत में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन