नैनीताल: रोडवेज चालक को अधिकारी ने लोहे की रॉड से पीटकर किया घायल, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के काठगोदाम थाने में रोडवेज के चालक ने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी पर अभद्रता व लोहे के नल से मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानें पूरा मामला

पुलिस को दी तहरीर में पश्चिमी खेड़ा गौलापार निवासी अजय सिंह कुंजवाल ने बताया कि वह उत्तराखंड परिवहन निगम में नियमित चालक के पद पर कार्यरत है। बीते 9 सितम्बर की शाम सवा चार बजे अपनी समस्या लेकर वरिष्ठ केंद्र प्रभारी धर्मानंद जोशी के पास गया। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का देने लग गए। गलती का कारण पूछने पर गुस्से में आकर धर्मानंद जोशी ने लोहे के नल से मेरे सिर पर वार कर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में उसे गंभीर चोट आई है, बेस अस्पताल में उपचार कराने के बाद वह पुलिस की शरण में पहुंचा है।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

एसओ प्रमोद पाठक ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।