नैनीताल: एस3 ग्रीन आर्मी ने श्री सत्य नारायण मंदिर के आसपास चलाया सफाई अभियान, जंगल में भगवान की मूर्ति, फोटो मिलने पर जताई चिंता, समाधान पर की यह अपील

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले में आज रविवार सुबह 10 बजे से सत्य नारायण मंदिर वाले रास्ते, पानी के स्रोत के आस पास,  मल्लीताल, नैनीताल में एस3 ग्रीन आर्मी द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।

चलाया सफाई अभियान

आज का अभियान तनुज आर्य के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमे श्री सत्य नारायण मंदिर वाले रास्ते, पानी के स्रोत के आस पास, मल्लीताल, नैनीताल में सफाई की गई। अभियान में टीम द्वारा जंगल के आस पास शराब कि बोतलें ओर चिप्स के पैकेट मोमो के रेपर निकाले गये। कहा कि हमेशा कि तरह यहां भगवान की मूर्ति, फोटो व मिट्टी के दिये भी मिले जो सबसे ज्यादा सोचनीय विषय हैं। कहा कि लोगों द्वारा फ़ेके गये भगवान की मूर्ति जिसका समाधान करना बहुत ज़रूरी है।

दिया यह आश्वासन

आज के अभियान में वहाँ की वार्ड मेंबर लता दफौटी भी मौजूद रही। उनके द्वारा यहां हो रही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

रहें मौजूद

आज के अभियान में एस3 ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, तनुज आर्य, सुनील कुमार, शूरवीर सिंह, ललित बिष्ट, रवि कुमार, सुरेश चंद्र और कुछ स्थानीय लोग आदि मोजूद रहे। ‎