नैनीताल: आदमखोर बाघ की तलाश जारी, ग्रामीणों में आक्रोश, जंगल में लगाई आग

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के रामनगर के ढेला रेंज में आदमखोर बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है।

बाघ का आतंक, लोगों में आक्रोश

इससे इंसानी जीवन संकट मे है। बीते शनिवार को बाघ ने एक और महिला को अपना निवाला बनाया। जिसके बाद से लोगों में और अधिक आक्रोश बढ़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार यहां बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने  विरोध में रविवार सुबह वनकर्मियों की टीम पर पथराव कर दिया और इसके बाद, जंगल के कुछ हिस्से में आग लगा दी।  पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीण शांत हुए। बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुई।