नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। डीएसबी परिसर नैनीताल के सात छात्रों का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
खेल प्रेमियों ने दी बधाइयाँ-
इस संबंध में डीएसबी परिसर नैनीताल के क्रीडाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि द्रोणा कॉलेज दिनेशपुर यूएस नगर में 22 व 23 फरवरी को अंतर महाविद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश भर से छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरुष वर्ग में डीएसबी परिसर पहले स्थान पर रहा। वही महिला वर्ग में बागेश्वर प्रथम स्थान पर रहा। छात्रों के चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है और उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी है।