नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के शेरवुड कॉलेज नैनीताल को सम्मानित किया गया है।
शेरवुड कॉलेज नैनीताल कोमिला यह स्थान
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ‘एजुकेशन वर्ल्ड’ द्वारा राष्ट्रीय सर्वेक्षण आयोजित हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें देश के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज नैनीताल को आवासीय विद्यालयों की सह-शिक्षा श्रेणी में उत्तराखंड में प्रथम तथा देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस सर्वेक्षण में विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, खेलकूद, शिक्षणेत्तर गतिविधियों, अनुशासन, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा पूर्व विद्यार्थियों की व्यावसायिक सफलता जैसे पहलुओं का मूल्यांकन किया गया। शेरवुड कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप सन्धू के नेतृत्व में शेरवुड कॉलेज ने लगातार दूसरी बार यह सम्मान प्राप्त किया है। सफलता पर सबको बधाई दी है।