March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

द्वाराहाट पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 01 मकान मालिक व बिना सत्यापन फड़ फेरी लगा रहे 02 बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही, व 11 लोगों का किया सत्यापन

अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा‌द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को किरायेदार ,घरेलू नौकर,फड़ फेरी,बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगा रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस के द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार,घरेलू नौकर रखने वाले मकान मालिकों का व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में चालानी कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस का सत्यापन अभियान-

इसी क्रम में आज दिनांक 22.04.2022 को उ0नि0 निखिलेश सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी बग्वाली पोखर थाना द्वाराहाट द्वारा सत्यापन बाहरी व्यक्ति फड़ फेरी,किरायेदार,घरेलु नौकर, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति के दौरान बग्वाली पोखर में दुकानदार मौ0 तौफिक पुत्र मौ0 रफीक हाल निवास बग्वाली पोखर द्वारा बिना पुलिस सत्यापन के मजदूर रखे पाये जाने दुकानदार मौ0 तौफिक का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर 5000/-00 रुपये का जुर्माना वसूला गया। तथा बिना सत्यापन फड़,फेरी लगा रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर निम्नलिखित के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी 1 -मासूम अली पुत्र मासूफ अली नि0 केलाखेडा बाजपूर उ0सि0नगर 2 -पुन थापा पुत्र ददिमल थापा नि0 टाकुली वाडॅ न0 1 अचल मेरी नेपाल के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी तथा 11 लोगों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगो किरायेदार,घरेलू नौकर सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि जो भी बाहरी व्यक्तियों को किराये का मकान,दुकान आदि दे रहे हैं उनका सत्यापन अवश्य रुप से कराये अन्यथा भविष्य में भी चालानी कार्यवाही की जायेगी।