6,011 total views, 2 views today
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है ।
वारंटी गिरफ्तार-
उक्त निर्देशों के क्रम में थाना कपकोट में प्राप्त NBW वारंटी/अभियुक्त नन्दन सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी लीती थाना कपकोट सम्बन्धित फौ0स0 54/21 धारा 354 भादवि को पुलिस टीम के द्वारा सुरागरसी पता रसी कर वारंटी को दिनाँक:21-04-22 को गिरफ्तार किया गया। उक्त वारंटी जो काफी समय से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था को दिनांक 22.04.2022 को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत