अमित श्रीवास्तव प्रभारी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को किरायेदार ,घरेलू नौकर,फड़ फेरी,बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु सघन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगा रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यापन किरायेदार,घरेलू नौकर रखने वाले मकान मालिकों का व बिना सत्यापन फड़,फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम में चालानी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में थाना दन्या पुलिस ने बिना सत्यापन फड़,फेरी लगाने वाले 06 बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्यवाही-
आज दिनांक 22/04/2022 को थाना दन्या क्षेत्र में बिना सत्यापन के फड़,फेरी लगाने वाले 06 बाहरी व्यक्तियों 1- मौ इकरार s/o मौ फारूक निवासी- अफजलगढ 2- महावीर पुत्र कपुर चन्द्र निवासी- अफजलगढ 3- समीर पुत्र शफीक निवासी- बिजनौर 4- आरिफ पुत्र शमसाद निवासी- बाजपुर 5- आसिफ पुत्र शमसार निवासी- बाजपुर 6- फैजान पुत्र अशफाक निवासी- जसपुर के विरुद्ध थाना दन्या पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी तथा थाना दन्या क्षेत्र में 25 लोगों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी।
किया जागरूक-
थाना क्षेत्रान्तर्गत लोगो को किरायेदार,घरेलू नौकर सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया तथा बताया गया कि जो भी बाहरी व्यक्तियों को किराये पर मकान,दुकान आदि दे रहे हैं उनका सत्यापन अवश्य रुप से कराये अन्यथा चालानी कार्यवाही की जायेगी।
More Stories
नैनीताल: यातायात व्यवस्था होगी बेहतर, बनेंगे चार वनवे पुल, इतनी धनराशि मंजूर
उत्तराखंड: UKPSC ने इस परीक्षा का भर्ती कार्यक्रम जारी किया, देखें
उत्तराखंड: बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला