नैनीताल: अल्मोड़ा निवासी तस्कर को स्मैक सप्लाई करने चला था तस्कर,गिरफ्तार, एसएसपी द्वारा की गई पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा

पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल के संकल्प को साकार करने हेतु जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी तथा बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण में  नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में ANTF सहित कालाढूंगी पुलिस टीम द्वारा 01 स्मैक तस्कर को 255 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 21.04.2023 को नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में ANTF सहित कालाढूंगी टीम द्वारा कालाढूंगी क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चेकिंग के दौरान 01 तस्कर बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव थाना अलीगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश से नैनीताल रोड स्थित ब्रह्म बूबू मंदिर के गेट से 100 मीटर कालाढूंगी की ओर जंगलों के बीच  255 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया।

अभियोग का विवरण

मुकदमा एफआईआर नं0-72/2023, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट।
बरामदगी
255 ग्राम अवैध स्मैक तथा तस्करी में प्रयुक्त वाहन मो0 साइकिल बजाज CT 110 संख्या:–UP25DE1909

अल्मोड़ा निवासी तस्कर को स्मैक की सप्लाई करने चला था अभियुक्त

अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ है कि वह अपने ही गांव में अफीम की खेती करता है जहां से वह स्मैक बनाकर लाता है और हल्द्वानी समेत कुमाऊं के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी करता है। आज भी यह अभियुक्त एक अल्मोड़ा निवासी तस्कर को नैनीताल रोड के घटगढ़ क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने की योजना बनाकर निकला था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।आपराधिक इतिहास अभियुक्त का अपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 5,000 रुपये का पुरुष्कार देने की घोषणा की गई है।

पुलिस टीम थाना कालाढूंगी-

1.  नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष।
2. उ0नि0 हरजीत सिंह।
3. एएसआई लखविंदर सिंह ।
4. कानि0 रविंद्र लाडी ।
5-कानि0 अखिलेश तिवारी।
6-कानि0 किशन नाथ ।