नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में किया जाएगा सम्मानित, इस तिथि तक‌ भेजे‌ प्रत्यावेदन

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के कुमाऊँ विश्वविद्यालय का अगला दीक्षांत समारोह नवंबर में प्रस्तावित है।

दी यह जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो 4 नवम्बर को प्रस्तावित है। इस संबंध में कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों के वर्ष 2025 में स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में पदक प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए पदक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों की वरीयता सूची विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। बताया कि विद्यार्थी सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर प्रमाण सहित 23 अक्टूबर की सांय 5 बजे तक विश्वविद्यालय को ईमेल के माध्यम से अपना प्रत्यावेदन भेज सकते हैं।